top of page

विशिष्ट आयोजन

वर्तमान सन्दर्भो में समिति, हिन्दी के प्रसार के साथ साथ सभी भारतीय भाषाओ के बीच सम्वाद प्रक्रिया आरम्भ कर भाषायी समन्वयन तथा सूचना तकनीक के क्षेत्र में हिन्दी के प्रयोग को बढावा देने की दिशा में काम कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समिति ने  कई कार्यशालाए आयोजित की है।

बाल नाट्‌य शिविर का आयोजन

 

 

दो दिवसीय बाल नाट्‌य शिविर का आयोजन कर बच्चों में ललित कलाओं के प्रति रुझान पैदा करने का प्रयत्न किया गया। बाल नाट्‌य शिविर  के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विभांशु जोशी उपस्थित थे। इस शिविर में डॉ.माया इंगले, श्रीराम जोग तथा श्रीमती माना के मार्गदर्द्गान में बच्चों ने पर्यावरण सुधार, शिक्षा  के महत्व, बाल श्रम, नैतिकता तथा देश्भक्ति की भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुये अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया। केन्द्र की अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सुमित्रा महाजन ने भी बच्चों को संबोधित किया।

bottom of page